Sunday, December 3, 2023
spot_imgspot_img

Honest Movie Review| कैसी है धनुष और सारा की अतरंगी रे

आनंद एल राय की ‘अतरंगी रे’ एक ऐसी फिल्म है जो आपको एक खास तरीके से सिनेमा में बांधे रखेगी। अपने नाम के अनुरूप, फिल्म एक प्रेम कहानी है जो काफी नहीं और अनोखे तरीके से आपको पटकथा में जोड़ देगी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान बिहार की एक उग्र, छोटे शहर की लड़की, रिंकू की भूमिका निभा रही हैं, जो अपने प्रेमी सज्जाद (अक्षय कुमार) के साथ कई बार भाग जाने के बाद, हमेशा उन्हें अपने परिवार के सदस्यों द्वारा घर वापस लाया जाता है।

यहीं पर कुछ अनोखा हो जाता है, Venkatesh Vishwanath Iyer, एस वेंकटेश विश्वनाथ अय्यर या फिर कहे विशु, का किरदार निभा रहे Dhanush को रिंकू के घरवाले किडनैप कर लेते हैं और जबरदस्ती उसकी शादी रिंकू से करा देते हैं। समारोह के दौरान नशे में धुत रिंकू और विशु दोनों बाद में होश में आते हैं और अपनी अलग प्रेम कहानियों का हवाला देते हुए अंततः अलग होने का फैसला करते हैं लेकिन किस्मत में उन दोनों के लिए कुछ और ही लिखा था। अक्षय कुमार की एंट्री से फिल्म और मजेदार हो जाती है और पटकथा एक ऐसी मोड़ पर पहुंचेगी जहां पर आपने उम्मीद नहीं करी होगी।

विशु का किरदार निभा रहे धनुष की बढ़िया एक्टिंग सबसे ज्यादा उभरी है वही सारा और अक्षय ने भी अपने किरदारों के साथ न्याय किया है। डायरेक्टर आनंद एल राय ने फिल्म में हंसी मजाक प्यार के साथ-साथ कुछ अनछुए मुद्दों पर भी रोशनी डाली है जो तारीफ के काबिल है। 

- Advertisement -spot_img

Latest Articles