Friday, July 26, 2024

महिला के बीजेपी को वोट देने पर देवर ने की मारपीट: न्याय के लिए हुई शिकायत

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में एक महिला को बीजेपी को वोट देना और बीजेपी की जीत पर खुशी मनाना महंगा पड़ गया। महिला के देवर ने उसके इस निर्णय पर इतना गुस्सा निकाला कि उसने महिला के साथ मारपीट की। इसके बाद पीड़ित महिला न्याय के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची और वहां आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई।

महिला ने बताया कि कैसे हुई मारपीट:
बरखेड़ा हसन गांव निवासी महिला समीना बी ने बताया, “4 दिसंबर सोमवार को लगभग शाम पांच बजे मैं और मेरे बच्चे कमल के फूल के जीतने की खुशियां मना रहे थे। इसी दौरान मेरा देवर जावेद खां पिता बहीद खां मुझसे बोला कि वोट तूने बीजेपी को क्यों दिया? मैंने कहा मेरी मर्जी मैं जहां चाहूं वोट दूं। इसी बात पर वह मुझे मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां देने लगा।”

पड़ोसी की हस्तक्षेप से हुई मारपीट का अंत:
उन्होंने जारी रखते हुए कहा, “मैंने उसे गाली देने से मना किया तो वह मुझे मारने लगा, तभी उसकी बीबी उजमा बी ने जावेद को बांस का डंडा पकड़ा दिया। इसके बाद उसने मुझे डंडे से खूब पीटा। वहीं जब मैं चिल्लाने लगी तो मेरी आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले पंडित विद्या सागर ने आकर बीच बचाव किया। मारपीट के दौरान जावेद और उजमा कहने लगे हमारी बात नहीं सुनी तो तुझे जान से खत्म कर देंगे। घटना के समय मेरे पति बबलू खां बाहर गए हुए थे.”

आरोपी के खिलाफ कदम:
कलेक्ट्रेट पहुंची समीना बी ने बताया कि बीजेपी को वोट देने की सजा मुझे मेरे देवर ने दी है और इसके खिलाफ उन्होंने आवेदन सौंपा है। इस मुद्दे में न्याय मिलने के लिए उनके पिता भी उनके साथ हैं। समीना ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सभी योजनाओं का लाभ मुझे मिल रहा है, और उन्होंने अपने बच्चोको भी लाभ मिला है, जिसकी वजह से मैंने मामाजी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सीहोर विधायक सुदेश राय को ध्यान में रखते हुए बीजेपी को वोट दिया. अब वही मुझे इंसाफ दिलाएंगे।

मुस्लिम पसमांदा संघ ने की निंदा
इस घटना की राष्ट्रीय पसमांदा मुस्लिम महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नौशाद खान ने भी कड़ी निंदा की है. घटना की जानकारी मिलते ही नौशाद खान कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने पीड़ित मुस्लिम महिला और उनके पिता के साथ कलेक्टर प्रवीण सिंह के सामने शिकायत दर्ज कराकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

Latest Articles