Saturday, July 27, 2024

अपने नेताओं के बयान ने भाजपा को ढकेला बैकफुट, पैगंबर पर इस्लामिक देश हुए एकजुट

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा नेता नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल की टिप्पणी के चलते बीजेपी देश में ही नही बल्कि दुनिया में रोष का सामना कर रहा है खासतौर पर इस मामले पर इस्लामिक देशों द्वारा विरोध दर्ज किया जा रहा है। पैगंबर के खिलाफ कथित रूप से ‘आहत करने वाली’ टिप्पणी की पाकिस्तान, सऊदी अरब, कतर, कुवैत और ईरान ने निंदा की है। हालांकि, बीजेपी की कार्रवाई का सऊदी ने स्वागत किया है। नुपुर शर्मा को बीजेपी सस्पेंड कर चुकी है जबकि नवीन जिंदल को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है।
ये विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है और भारत के दूत को तलब किया जा रहा है। एक माल भारतीय प्रोडक्ट्स पर पाबंदी लगा दी गई है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने इस मामले में कहा था कि , “ बीजेपी किसी भी धर्म के पूजनीयों का अपमान स्वीकार नहीं करती है. किसी भी धर्म-संप्रदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला विचार स्वीकृत नहीं है.”।

Latest Articles