Saturday, July 27, 2024

अपने दौर के सभी खिलाडियों से आगे निकले रुट, दस हजारी क्लब में पहुंचने वाले एक मात्र मौजूदा खिलाड़ी

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

इंग्लैंड टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इतिहास रच दिया है। उन्होंने 113 टेस्ट मैचों में करीब 49 की औसत से 10 हजार रन पूरे कर लिए है। ऐसा करने वाले रुट दुनिया के 14वे , इंग्लैंड के दूसरे और वर्तमान में क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों में एकमात्र ऐसे बल्लेबाज है जो दस हजारी क्लब में शामिल हो गये है।

लॉर्ड्स में खेले गए इस रोमांचक मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की और सीरीज़ में बढ़त बनाई। लेकिन इसमें सबसे खास जो रूट का का रिकॉर्ड रहा। जो रूट से कप्तानी छिनने के बाद यह पहला टेस्ट मैच था, बेन स्टोक्स अब इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बन चुके हैं। सिर्फ 31 साल 157 दिन के जो रूट पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 90 के दशक में पैदा हुए और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए।

खास बात ये है कि इंग्लैंड के लिए सबसे पहले दस हजार टेस्ट रन बनाने वाले एलिस्टर कुक ने भी यह रिकॉर्ड 31 साल 157 दिन की उम्र में ही अपने नाम किया था। बता दे कि अबतक जो रूट के नाम टेस्ट क्रिकेट में 113 टेस्ट में 49.57 की औसत से 10015 रन और 26 शतक, 53 अर्धशतक है वहीं 254 उनका सर्वाधिक है।

 

 

Latest Articles