Saturday, July 27, 2024

सरकारी नौकरी पाने का युवाओं के पास सुनहरा मौका

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

 सरकारी नौकरी एक अच्छा वेतन, सुरक्षित जॉब और पेंशन के साथ सुनिश्चित भविष्य प्रदान करती है. अगर आप भी सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश में है तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है. यहां हम देशभर में विभिन्न विभागों में निकली सरकारी वेकेंसी (Government Vacancy) के बारे में बता रहे हैं. ये नौकरियां फ्रेशर्स, ग्रेजुएट्स, इंजीनियर, 10वीं और 12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए हैं. इन नौकरियों के लिए आवेदन कर आप बेहतरीन पद और सैलरी प्राप्त कर सकते हैं. 

1. नाबार्ड

नेशनल बैंक फोर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड A के पदों पर वेकेंसी निकाली है. 

कुल पोस्ट- 170

असिस्टेंट मैनेजर (RDBS) – 161 पोस्ट

AM (राजभाषा) – 7 पोस्ट

असिस्टेंट मैनेजर (P&SS) – 2 पोस्ट

महत्वपूर्ण तारीख

अप्लाई करने की शुरुआती तारीख- 10 जुलाई

आखिरी तारीख- 7 अगस्त

उम्र सीमा

असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 25 से 40 साल होनी चाहिए. 

2. SSC रिक्रूटमेंट 20

जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए SSC भर्ती 20 जुलाई, 2022 से शुरू हो गई है. कैंडिटेट ऑफिशियल वेबसाइट- ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तारीख

अप्लाई करने की शुरुआती तारीख- 20 जुलाई 2022

आखिरी तारीख- 4 अगस्त 2022

उम्र सीमापदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ऊपरी आयु सीमा में छूट सरकार के मानदंडों के अनुसार लागू होगी. 

3. रेलवे रिक्रूटमेंट 2022

इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने अपरेंटिस के 1654 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. 

आधिकारिक वेबसाइट- rrcpryj.org

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन की अंतिम तारीख 1 अगस्त, 2022

उम्र सीमा

न्यूनतम आयु सीमा 1 अगस्त 2022 तक 15 साल और अधिकतम आयु सीमा 24 साल तक होनी चाहिए.

4. चीनी इंटरप्रेटर

वेकेंसी डिटेल

सेना मुख्यालय चयन बोर्ड, ने चीनी इंटरप्रेटर के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट indianarmy.nic.in पर जारी किया गया है.

महत्वपूर्ण तारीख

कैंडिडेट इस पद के लिए 10 अगस्त, 2022 से पहले आवेदन कर सकते है.  

शैक्षणिक योग्यता

आवेदन करने के लिए चीनी भाषा में 55% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री या किसी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन के साथ में 2 साल चीनी भाषा का डिप्लोमा होना चाहिए. कैंडिडेट्स को आवेदन फॉर्म भरकर इंडिया पोस्ट के माध्यम से नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा.

पता – Directorate General Territorial Army, Integrated Headquarters of Ministry of Defence, A Block, 4th Floor, Defence Office Complex, KG Marg, New Delhi – 110001

5. NTPC रिक्रूटमेंट 2022

नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड यानी एनटीपीसी ने एक्जीक्यूटिव RE-सिविल, एग्जीक्यूटिव RE-इलेक्ट्रिकल, एग्जीक्यूटिव RE-स्विचयार्ड, एक्जीक्यूटिव RE-हाइड्रोजन समेत कुल 60 पदों के लिए भर्ती निकाली है.

महत्वपूर्ण तारीख

आखिरी तारीख- 29 जुलाई, 2022 

सरकारी नौकरियों से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बातें

– उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा का आयोजन 31 जुलाई, 2022 को होगा.

– रेलवे भर्ती बोर्ड ने NTPC परीक्षा के लिए कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT) की तारीखें जारी कर दी हैं.

– RRB NTPC 2019 की भर्ती के तहत CBAT परीक्षा 30 जुलाई, 2022 को आयोजित की जाएगी.

– राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.

Latest Articles