Sunday, December 3, 2023
spot_imgspot_img

चुनाव आयोग का बड़ा फैसलाः चुनावी रैलियों और रोडशो पर 22 जनवरी तक बढ़ी पाबंदी, इनडोर मीटिंग में शामिल हो सकेंगे 300 लोग

नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान रैली और सभाओं पर रोक अभी जारी रहेगी। चुनाव आयोग ने महामारी के मौजूदा हालात को देखते हुए बैन को 22 जनवरी तक बनाए रखने का फैसला किया है। इसके साथ ही पार्टियों की इनडोर मीटिंग में 300 लोगों या हॉल की क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों को शामिल किए जाने की छूट दी गई है। आयोग ने 8 जनवरी को चुनाव तारीखों का ऐलान करते समय 15 जनवरी तक रैलियों पर रोक लगाई थी। आज हालात की समीक्षा करने के बाद उन्होंने रैलियों पर बैन को एक हफ्ता आगे बढ़ाया है। चुनाव आयोग ने पार्टियों को आदेश दिया है कि वे कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करें। आयोग ने राज्य और जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि वे इस बात का ध्यान रखें कि सभी नियमों और आदेशों का पालन हो रहा है।

- Advertisement -spot_img

Latest Articles