Saturday, July 27, 2024

गाएं भैंस की चर्बी से बना घी सरेआम बेचा जा रहा है

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

किच्छा : मिलावट का ऐसा दौर चल रहा है की इंसान कहीं चुकने का नाम नहीं ले रहा ,घी में मिलावट या मिलावटी घी तो सुना होगा परन्तु चर्बी से घी नहीं सुना होगा कुछ ऐसी ही खबर आयी है किच्छा के पुलभट्टा से। थाना पुलिस ने एक बड़ी कारवाही करते हुए गाय भैंस की चर्बी से बनने वाले नकली घी बनाने वाले गिरोह का भांडा फोड़ किया है और नकली घी बनाने वाले गिरोह के चार सदस्यों को सामान सहित धर दबोचा है।उधमसिंह नगर के एस एस पी मंजूनाथ टी सी ने किया और बताया की पुलभट्टा पुलिस को सूचना मिली थी कि सिरौली में व्यापक पैमाने पर गाय और भैंस की चर्बी से नकली घी बनाकर बाजार में बेचा जा रहा ह। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए देर रात्रि में सिरौली में छापा मार कर 205 कनस्तर गाय भैंस की चर्बी से भरे हुए बरामद किये और एक पिकअप गाड़ी में रखकर गिरफ्त कर लिया और उसी दौरान फरार हो रहे चार कसूरवारों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है की सिरौली में गायें और भैंस की चर्बी निकालकर बाजार में नकली घी बनाकर बेचा जा रहा था जब इस बात की भनक पुलिस को लगी तो पुलिस फ़ौरन एक्शन में आयी और छान बिन करते समाये कुसुरवारों को रंगेहाथ धार दबाज़ा उनमें से कुछ फरार हैं उनकी जांच में पुलिस जुटी हुए है सिरौली के कुछ लोग एकत्रित होकर इस कुकृत काम को आपने पेशा बनाकर पैसे कमा रहे हैं। पुलिस ने सूचना पर जब छापा मारा तो सिरौली के वार्ड नंबर 20 में एक घर पर भारी मात्रा में गाय भैंस की चर्बी से भरे हुए 205 कनेक्टर वह एक पिकअप गाड़ी बरामद हुई। एस एसपी ने अपनी टीम को इस कार्य के लिए 1500 रुपए इनाम में देने की घोषणा की है।

Latest Articles