आज साउथ इंडस्ट्री की फेमस विक्रम वेदा फिल्म का बॉलीवुड वर्जन का पहला लुक जारी हुआ जिसमें रितिक रोशन एक खतरनाक गुंडे के अवतार में दिख रहे हैं और उनके प्रशंसक उनकी तारीफ करते हुए नहीं थम रहे हैं।

रितिक रोशन के साथ साथ इस फिल्म में सैफ अली खान राधिका आप्टे जैसे बड़े सितारे भी शामिल हैं। बता दे कि इसके तमिल संस्करण में विजय सेठूपति और आर माधवन ने मुख्य किरदारों अदा किए थे और इन दोनों कलाकारों की काफी प्रशंसा भी हुई थी। फिल्म की पटकथा यह है कि एक शक्तिशाली पुलिस वाला एक बहुत ही शातिर ताकतवर गैंगस्टर को मारने निकल पड़ा है।
आर माधवन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करी,” अब यह एक वेदा है जो मैं देखने के लिए तैयार हूँ, बहुत ही खूब भाई, यह बहुत ही शानदार है, वाह!