Saturday, December 9, 2023
spot_imgspot_img

Up में सीएम योगी ने फिर कहा स्पीकर हटाओ

Uttarpradesh:दोबारा एक्शन में ला रहे हैं योगी स्पीकर हटाओ अभियान गुरुवार कांफ्रेंस के जरिये दिए निर्देश जहां एसएसपी ,एमपी के साथ बैठक कर उन्हें कहा फील्ड में तैनाती का अच्छा अवसर है।

योगी ने शारदीय ,नवरात्र ,दुर्गा पिजा नवरात्री , विजयादशमी ,दशहरा ,दिवाली, व छठ पूजा में सुरक्षा बालों का प्रबंध किया। कहा की प्लास्टिक मुक्त त्यौहार हों और पंडाल भी त्योहारों को शांति पूर्वक मनाया जाये कही भी लाउडस्पीकर तेज़ न हो और न ही ऐशलील गाने बजे इन् सब चीज़ों के देख रेख में सुरक्षाबल भी न चुकें वरनाउन्हें जवाबदेही होना पड़ेगा।

योगी कहते हैं बाईट वर्ष भी काफी स्पीकर हटाए गए थे कुछ चित्रों में फिर लॉउडस्पीकर की आवाज़ आ रही है एयर कंडीशनर कमरों में बैठे लोगों को इसकी आवाज़ नहीं आती बाकियों को इससे तक़लीफ़ होती है।

- Advertisement -spot_img

Latest Articles