Saturday, July 27, 2024

पाकिस्तान की हार के बाद, बाबर पर फूटा अख्तर का गुस्सा

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

साल 2021 में जब पाक टीम ने भारतीय टीम  को आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2021 में शिकस्त दी तो उसकी चारो तरफ जमकर सराहना हुई. वहीं अब जब पलटवार करते हुए भारतीय टीम ने ग्रीन टीम को एशिया कप के पहले ही मुकाबले में धुल चटाई है तो उन्ही के पूर्व खिलाड़ी उनकी जमकर आलोचना कर रह हैं. पूर्व पाक क्रिकेटरों ने पाक बल्लेबाजों के तकनीक पर सवाल उठाए हैं. इसके अलावा कई अन्य क्रिकेटरों ने खिलाड़ियों की मानसिकता और क्रम पर निशाना साधा है.

भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पूर्व पाक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर  ने भी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं. इसके अलावा उन्होंने जिस खिलाड़ी को सर्वाधिक निशाना बनाया है, वह कोई और नहीं पाक टीम के कप्तान बाबर आजम  हैं. क्रिकेट जगत में रावलपिंडी एक्सप्रेस के उपनाम से मशहूर पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि पाकिस्तान के बल्लेबाज मैच में काफी धीमी बल्लेबाजी करते दिखे. इतना ही नहीं अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि बाबर को नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए. उनका ओपनिंग करना एक गलत फैसला है.

पूर्व पाक तेज गेंदबाज ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर खास बातचीत करते हुए कहा, ‘बाबर आजम को पारी की शुरुआत नहीं करनी चाहिए थी. रिजवान रन-ए-बॉल खेलते हैं तो जाहिर तौर पर क्या होगा? पहले छह ओवर में 19 डॉट बॉल. अगर आप इतनी सारी डॉट बॉल खेलेंगे तो दिक्कतों का सामना करना ही पड़ेगा.’

उन्होंने आगे कहा, ‘दोनों टीमों द्वारा खराब चयन रहा. भारत ने पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया, जबकि पाक टीम ने इफ्तिखार अहमद को चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतारा. इफ्तिखार या किसी अन्य का अनादर नहीं, लेकिन मैंने कई बार कहा है. बाबर को ओपनिंग नहीं करनी चाहिए. उन्हें नंबर तीन पर आकर पारी को संवारने का काम करना चाहिए.’

Latest Articles