Saturday, July 27, 2024

महज 8 रनो पर ढेर हुई टीम, विरोधी टीम ने 7 गेंदों में हासिल किया लक्ष्य

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
किसी भी टीम के 3- 4 विकेट हाथ में हो और जीतने के लिए 8 रनो की आवश्यकता हो ऐसे में विरोधी टीम के जीत की उम्मीद खत्म हो जाती है। लेकिन इस बार एक टीम ने ऐसा कारनामा किया जिसने क्रिकेट की सभी संभावना को खत्म कर दिया। नेपाल की अंडर-19 महिला टीम सिर्फ 8 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। विरोधी टीम ने सिर्फ दो ओवर के अंदर इस लक्ष्य को हासिल भी कर लिया दरअसल, अंडर-19 महिला वर्ल्डकप के एशिया क्वालिफायर में नेपाल की टीम का मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के साथ था बांगी में हो रहे इस मैच में नेपाल नेटॉस जीतकर सबसे पहले बैटिंग का फैसला लिया, लेकिन ये फैसला शायद एक बुरा सपना साबित हुआ
 
नेपाल की तरफ से स्नेहा महारा ने सबसे ज्यादा 3 रन बनाए, वह दस बॉल खेल पाईं. टीम के कुल 6 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए।यूएई की तरफ से महिका गौर ने अपने चार ओवर के कोटे में पांच विकेट लिए। महिका ने दो ओवर मेडन डाले और कुल चार ओवर्स में सिर्फ 2 ही रन दिए। महिका के अलावा इंदुजा कुमार ने 6 रन देकर तीन विकेट लिए समायरा को एक विकेट मिला उन्होंने मैच में सिर्फ यही बॉल डाली थी इस तरह नेपाल की पूरी टीम 8 ओवर में सिमट गई। महिका के अलावा इंदुजा कुमार ने 6 रन देकर तीन विकेट लिए। समायरा को एक विकेट मिला उन्होंने मैच में सिर्फ यही बॉल डाली थी इस तरह नेपाल की पूरी टीम 8 ओवर में सिर्फ 8 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। जवाब में यूएई ने इस टारगेट को सिर्फ 7 बॉल यानी 1.1 ओवर में ही पा लिया टीम ने 113 बॉल रहते हुए इस लक्ष्य को हासिल कर लिया

Latest Articles