Saturday, July 27, 2024

ख़राब फार से गुजर रहे विराट ने लिया ब्रेक, एक माह तक नही लगाया बैट को हाथ

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपनी खराब फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि खराब फॉर्म से गुजरते हुए वह मानसिक तौर पर थोड़े कमजोर हुए थे और उन्हें एहसास हुआ कि पिछले कुछ समय से वह मैदान पर झूठी आक्रामकता और जोश दिखाने की कोशिश कर रहे थे। विराट ने कहा, ‘मैं खुद को समझा रहा था कि नहीं, मेरे अंदर वह ऊर्जा है, लेकिन मेरा शरीर मुझे रुकने के लिए कह रहा था। मेरा दिमाग मुझसे एक ब्रेक लेने और एक कदम पीछे जाने के लिए कह रहा था।’

कोहली एशिया कप से वापसी कर रहे हैं और वे 41 दिन के आराम के बाद मैदान में उतरेंगे। कोहली ने यह भी बताया कि उन्होंने 10 साल में पहली बार एक महीने तक अपने बैट को टच तक नहीं किया है।

6 महीने से फिफ्टी तक नहीं लगा सके हैं कोहली
कोहली इन दिनों क्रिकेट करियर में अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। ढाई साल से ज्यादा वक्त हो गया है, लेकिन कोहली के बल्ले से शतक नहीं आया। वह छह महीनों से एक इंटरनेशनल फिफ्टी भी नहीं लगा सके हैं।

आखिरी वनडे में फ्लॉप रहे थे विराट
विराट कोहली एशिया कप से वापसी कर रहे हैं और 41 दिन के आराम के बाद सीधे पाकिस्तान से मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे। यह मैच रविवार (28 अगस्त) को खेला जाएगा। हालांकि, यह भारतीय टीम के लिए एक बड़ा रिस्क भी हो सकता है। कोहली ने पिछला मैच 17 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर वनडे खेला था। उस मैच में भी कोहली 22 बॉल खेलकर सिर्फ 17 रन ही बना सके थे।

दिमाग भी मुझसे ब्रेक लेने के लिए कह रहा था
कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स से बात की। ब्रॉडकास्टर ने कोहली का यह वीडियो शेयर किया, जिसमें कोहली ने कहा, ’10 साल में पहली बार है, जब मैंने एक महीने तक अपने बैट को टच तक नहीं किया। मुझे यह अहसास हुआ कि मैं अपनी इंटेंसिटी को थोड़ा गलत समझ रहा था।’

वक्त ने मुझे काफी कुछ सिखाया
कोहली ने कहा, ‘मुझे हमेशा ही ऐसे व्यक्ति के रूप में देखा जाता है, जो दिमागी तौर पर काफी मजबूत है। मैं ऐसा हूं, लेकिन हर किसी की एक लिमिट होती है और आपको उस लिमिट को पहचानने की जरूरत होती है। अन्यथा चीजें आपके लिए गलत हो सकती हैं। इस वक्त ने मुझे काफी कुछ सिखाया है, जिन्हें मैं समझ नहीं पा रहा था। यह चीजें जब आईं, तो मैंने उन्हें स्वीकार किया।’

मानसिक तौर पर कमजोर हुए थे विराट कोहली
कोहली ने कहा, ‘मुझे यह स्वीकार करने में कोई दिक्कत नहीं है कि मैं मानसिक तौर पर भी कमजोर हुआ था। यह बहुत ही सामान्य सी बात थी, जो मैंने महसूस की, लेकिन हम हिचकिटाहट के कारण बोलते नहीं हैं। हम मानसिक तौर पर कमजोर नहीं दिखना चाहते हैं। मेरा यकीन कीजिए, मजबूत होने का दिखावा करना कमजोर होने को स्वीकार करने से ज्यादा घातक है।’

Latest Articles