जनपद सिद्धार्थनगर के सदर थाने में बाल मित्र केंद्र का उद्घाटन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य नाबालिग बच्चों के प्रति बढ़ते यौन अपराधों में कमी लाने और बच्चों को इसके लिए जागरूक करना है जिसे चुप्पी तोड़ हल्ला बोल नाम दिया गया ।उद्घाटन कार्यक्रम में सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी के कुलपति विजय बहादुर श्रीवास्तव बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे । यह अभियान 18 वर्ष तक के बच्चो को काफी लाभदायक है इसके माध्यम से छात्रा अपने आप को कैसे सुरक्षित कर पाएंगी ये सब जानकारी दी जा रही है । कुलपति विजय बहादुर श्रीवास्तव ने कहा कि हलाकि बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर पहले से ही विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं इस अभियान से अब और सुरक्षित महसूस करेंगी लेकिन बच्चों की सुरक्षा कॅ लेकर माता पिता को भी सतर्क रहने की जरूरत है।