Monday, September 9, 2024

उत्तराखंड: वायरल हुई दून में इन्वेस्टर समिट के दौरान इंटरनेट बंद रहने की खबर! पुलिस ने बताया भ्रामक

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

उत्तराखंड के देहरादून में आगामी आठ और नौ दिसंबर को आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर कुछ खबरें वायरल हो रही हैं। वायरल खबरों में कहा जा रहा है कि समिट के दौरान आगामी दस दिसंबर तक देहरादून में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हुए इस तरह की खबरों को भ्रामक बताया। पुलिस ने अपील की है कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस का कहना है कि ‘इस तरह के मैसेज पूर्णत: भ्रामक हैं व ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान किसी भी टेलीकॉम कंपनी कोई भी सेवाएं बाधित नहीं कर रही हैं। दून पुलिस द्वारा उक्त भ्रामक सूचना को प्रसारित करने वाले अराजक तत्वों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही करेगी।

Latest Articles