Saturday, July 27, 2024

बजाज ग्रुप के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का आज 83 वर्ष की आयु में निधन

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

नई दिल्ली। बजाज ग्रुप के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का आज 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। उनके निधन पर तमाम राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों ने उन्हें श्रृद्धांजलि दी है। बता दें कि वर्ष 2001 में उन्हें पद्म भूषण का सम्मान भी मिल चुका है। राहुल का जन्म 10 जून, 1938 को कोलकाता में मारवाड़ी बिजनेसमैन कमलनयन बजाज और सावित्री बजाज के घर हुआ था। गौरतलब है कि राहुल बजाज ने 1965 में बजाज ग्रुप की जिम्मेदारी संभाली थी। उनकी अगुआई में बजाज ऑटो का टर्नओवर 7.2 करोड़ से 12 हजार करोड़ तक पहुंच गया और यह स्कूटर बेचने वाली देश की अग्रणी कंपनी बन गई। वे 50 साल तक बजाज ग्रुप के चेयरमैन रहे। 2005 में राहुल ने बेटे राजीव को कंपनी की कमान सौंपनी शुरू की थी। तब उन्होंने राजीव को बजाज ऑटो का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया था, जिसके बाद ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कंपनी के प्रोडक्ट की मांग न सिर्फ घरेलू बाजार में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बढ़ गई।

Latest Articles